करनाल विजय कांबोज।। जिला आयुष विभाग कार्यालय करनाल में हर घर परिवार सूर्यनमस्कार अभियान के सफल आयोजन हेतू करनाल में कार्यरत योग सहायकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर सतपाल के मार्गदर्शन में जिला योग कोऑर्डिनेटर डॉ राजपाल की अध्यक्षता में यह मीटिंग ली गई।
इस मीटिंग में हरियाणा योग आयोग के नोडल अधिकारी तथा आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ डॉ अमित पुंज ने बताया कि हरियाणा योग आयोग पंचकुला तथा आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 1फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक हर घर परिवार सूर्यनमस्कार अभियान के आयोजन हेतु समस्त आयुष योग सहायकों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक योग सहायक द्वारा 6 गांव में सूर्य नमस्कार के विभिन्न प्रोग्राम चलाए जाएंगे इसमें सभी आयु वर्ग के लोगों को सूर्य नमस्कार के अभ्यास करवाए जाने हैं तथा सूर्य नमस्कार से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया जाएगा स्कूल, कॉलेज, गांव, व्यायाम शाला, आंगनवाड़ी, पंचायत घर इत्यादि सभी जगह यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे यह कार्यक्रम जिला करनाल के सभी ब्लॉकों में 41 व्यायाम शालाओं, आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर, आसपास के 6 गांव मैं करवाया जाएगा
सूर्य नमस्कार हरियाणा की वेबसाइट पर पंजीकरण भी करवाया जाएगा इसके अलावा फेसबुक ग्रुप सूर्य नमस्कार हरियाणा 2024 पर प्रतिदिन की गतिविधि की फोटो तथा वीडियो को अपलोड किया जाएगा
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर सतपाल ने सभी करनाल वासियों से बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।