हरियाणा रोजगार विभाग की ओर से 29 जनवरी से 2 फरवरी 2024 व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन

33
इन्द्री विजय कांबोज ।।     हरियाणा रोजगार विभाग की ओर से 29 जनवरी से 2 फरवरी 2024 व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक रोजगार अधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में खंड इन्द्री के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सहायक रोजगार अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा का समय है और आज के दौर में स्कूल से पास होने वाले बच्चों के सामने अपना कैरियर चुनने की बड़ी समस्या होती है। बच्चों के मन में इस बात का संशय रहता है कि उनके लिए कौन सा कैरियर बेहतर रहेगा। उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम व लगातार अभ्यास ही सफलता का साधन हैं। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें स्कूली स्तर से ही अपनी रुचि एवं बाजार मांग के अनुरूप व्यवसाय चुनने चाहिए और रोजगार विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने, विद्यार्थियों को नौकरियों बारे जानकारी देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं। इस साप्ताहिक कार्यक्रम में लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने, प्रशिक्षण प्राप्त करने नौकरियों बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम में सहायक रोजगार अधिकारी ने छात्राओं को मेडिकल एवं बैंकिंग क्षेत्र के बारे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य रमा पुरी ने छात्राओं को बताया कि हम मेहनत व लगन के बल पर अनुशासन में रहकर किसी भी कार्य को आसानी से कर सकते हैं। कार्यक्रम में सहायक रोजगार कार्यालय के कर्मचारी मंजू कुमारी, जोगिन्द्र, अभिलाष व विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।