हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार ब्यूरोक्रेट्स की पोस्टिंग को लेकर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) में शिकायतें की जा रही हैं। IAS-IPS के बाद अब एक IRS अफसर की शिकायत भारतीय चुनाव आयोग भेजी गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट रविंद्र सिंह ढुल ने IRS अफसर देवेंद्र सिंह कल्याण को हटाए जाने की मांग की है।
चुनाव आयोग में की गई शिकायत में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के चलते देवेंद्र सिंह कल्याण को हटाने की मांग की गई। शिकायत में कहा गया है देवेंद्र सिंह कल्याण के भाई हरविंद्र कल्याण घरौंडा विधानसभा से भाजपा विधायक हैं, ऐसे में देवेंद्र कल्याण को पद से हटाया जाना न्यायोचित है।
1990 बैच के हैं IRS अधिकारी
देवेंद्र सिंह कल्याण 1990 बैठ के IRS अधिकारी हैं। हरियाणा में डेपुटेशन पर उनकी आबकारी एवं कराधान विभाग में प्रधान सचिव के पद पर नियुक्ति की गई है। कल्याण इससे पहले आयकर विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। कल्याण केंद्र सरकार में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर काम कर चुके हैं।
भिवानी DC की नियुक्ति पर भी विवाद
पंचकूला के बाद अब भिवानी जिले के 2011 बैच के IAS नरेश कुमार को भी DC के पद से कार्यमुक्त किया जा सकता है। इसकी वजह उनके 30 जून को होने वाले रिटायरमेंट को बताया जा रहा है। हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने इसकी शिकायत हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को की है।
शिकायत में उन्होंने लिखा है कि निर्वाचन आयोग के ट्रांसफर संबंधी जारी गाइडलाइन के अनुसार उस ऑफिसर को चुनावी ड्यूटी से कार्यमुक्त कर दिया जाना चाहिए, जो 6 माह के भीतर यानी 30 जून तक रिटायर हो रहा हो। आयोग के ये निर्देश वर्तमान में भिवानी DC पर लागू होते हैं।
इस नियम के तहत ट्रांसफर जरूरी
हेमंत ने बताया कि बेशक भिवानी जिले का DC भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट का रिटर्निंग ऑफिसर (RO) नहीं है, बल्कि महेंद्रगढ़ जिले के DC इस लोकसभा सीट के RO हैं, लेकिन इसी वर्ष फरवरी माह में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व कानून, 1950 की धारा 13A के तहत DC भिवानी को जिला चुनाव अधिकारी (DEO) के तौर पर नियुक्त किया गया है।
इस प्रकार चुनाव आयोग के दिसम्बर, 2023 में जारी निर्देशानुसार भिवानी के वर्तमान DC नरेश कुमार का जिले के DC अर्थात जिले के वरिष्ठ चुनाव अधिकारी के पद से तत्काल तबादला किया जाना चाहिए।
अब तक 2 अफसरों की हो चुकी बदली
हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर की गई शिकायत पर अब तक 2 अफसरों की बदली की जा चुकी है। पहली बदली सिरसा से भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के पति IAS अफसर राजेश दुग्गल को हटाया गया है। इसके अलावा पंचकूला के DC सुशील सारवान को भी शिकायत पर हटाया गया है।
भारतीय चुनाव आयोग को हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की भी शिकायत की गई है, जिसमें कहा गया है कि उनके पास तीन से अधिक महत्वपूर्ण विभाग हैं। रिटायर्ड IAS अफसर राजेश खुल्लर की CMO में नियुक्ति को लेकर भी आयोग में शिकायत भेजी गई है।