बोले कांग्रेस के समय में नौकरियों की लगती थी बोली,हमने बिना खर्ची पर्ची के दिया रोजगार
नारायणगढ़ 26 सितंबर। राजेश वर्मा
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनेगी क्योंकि हमारा पिछले 10 वर्षों का कार्यकाल विकास व रोजगार का रहा है बुधवार को नारायणगढ़ के खेड़ा मंदिर के प्रांगण में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नारायणगढ से भाजपा प्रत्याशी डॉ पवन सैनी के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है हरियाणा की जनता ने हमेशा केंद्र की सरकार के हिसाब से ही प्रदेश की सरकार बनाई है। हमसे पहले 10 वर्ष हुड्डा सरकार थी तब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी उसके बाद केंद्र में भाजपा तो प्रदेश में भाजपा सरकार बनी इस बार फिर से केंद्र में भाजपा सरकार है तो प्रदेश में भी प्रदेश की जनता यहां भी भाजपा की सरकार बनाएगी दोनों सरकारी एक ही पार्टी हो तो विकास की गाड़ी दौड़ती है नहीं तो हालात हिमालय जैसे होगा वायदे तो बडे बड़े कर दिये निभा पाए नहीं न सरकार चला पा न विकास वेतन के भी संकट खडे कर्नाटक और बंगाल की भी यही स्थित है। केंद्रीय मंत्री ने जनता से अपील की कि वह क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी डा पवन सैनी के पक्ष में मतदान कर विधान सभा भेजे उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह। डॉक्टर पवन सैनी को।विधानसभा में भेजें उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ बैठी है तभी समझौते के प्रयास किया। बात नहीं बनी तो अलग-अलग राग अलाप रहे हैं हमें तो प्रदेश की जनता पर विश्वास हैं। कांग्रेस में और तो और बापू बेटा में भी विश्वास नहीं। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस के समय में नौकरियों की बोली लगती थी हमने 10 वर्षों में बिना खर्ची पर्ची के नौकरियां दी जबकि कांग्रेस नेता सरकार बनने से पहले नौकरियों की बोली लग रही है ।