हरियाणा के पुलिस थाने में PM के खिलाफ शिकायत:कहा- मोबाइल में मोदी का भाषण सुना, नफरती-भड़काऊ था, हेट स्पीच की FIR दर्ज हो

हरियाणा के हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सिटी थाने में शिकायत दी गई है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने समुदाय विशेष के खिलाफ नफरती व भड़काऊ भाषण दिया है। इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। सिटी थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत स्वीकार कर ली है।

शिकायतकर्ता प्रशांत कुमार ने बताया- “हम कुछ लोग हिसार की ऑटो मार्केट के पास बने जिंदल पार्क में बैठे थे। तभी हम में से एक के मोबाइल में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच सुनीं। प्रधानमंत्री राजस्थान के बांसवाडा में किसी रैली में भाषण दे रहे थे।

प्रधानमंत्री की स्पीच सुनकर हम सभी हैरान हो गए, क्योंकि उनकी स्पीच हिंदू-मुस्लिम समाज में नफरत फैलाकर लोगों को भड़काने वाली थी। नरेंद्र मोदी ने समुदाय विशेष के प्रति वैमनस्य फैलाने की बात की है।”

पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी…

शिकायत में प्रधानमंत्री का भाषण भी लिखा
प्रशांत कुमार ने शिकायत में लिखा कि वह (प्रधानमंत्री) भाषण में बोल रहे थे कि ”इसका मतलब ये संपत्ति इकट्‌ठा करके किसको बांटेंगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे, घुसपैठियों को बांटेंगे, क्या आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा, उनको बांटेंगे, जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।”

शिकायत में सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रधानमंत्री के भाषण का लिंक भी पुलिस को मुहैया करवाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने पूरी तरह हेट स्पीच दी है, जिसमें देश के नागरिकों में नफरत फैलाने के लिए मुसलमानों को सीधे तौर पर टारगेट करके उन्हें घुसपैठिया, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला आदि कहा गया है।

शिकायत की रसीद
शिकायत की रसीद

कौन है शिकायतकर्ता प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार ने बताया कि वह 2013 में अन्ना हजारे के आंदोलन करप्शन अंगेस्ट इंडिया से जुड़े थे। वह एक सोशल एक्टिविस्ट हैं। उस समय करप्शन सबसे बड़ा मुद्दा था, अब मुद्दा एक्शन अगेस्ट हेट स्पीच का है। प्रशांत ने बताया कि नूंह हिंसा में हमने प्रदेश में 9 शिकायत हेट स्पीच को लेकर दी थी, जिसमें से 7 केस दर्ज हुए थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेट स्पीच दे रहे हैं। हमने चुनाव आयोग को भी पिछले दिनों शिकायत दी थी, लेकिन अब तक आयोग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!