इन्द्री विजय कांबोज।।
गांव गढ़ी जाटान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के मौके पर हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजको द्वारा सरोपा भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, आसपास के ग्रामीणों द्वारा भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया।
अनिल वर्मा ने कहा कि हम सभी को संत शिरोमणि गुरु रविदास के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत किसी एक विशेष समाज के नहीं होते यह सभी के सांजे होते हैं। इस मौके पर प्रधान हुकम चंद, राकेश, कृष्ण, बलदेव,रिंकू , रामपाल, प्रदीप ,साहिल, ओमप्रकाश , दिलबाग सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।