हमें नशे से लड़ना है -नशेड़ी से नहींः डीएसपी अनिल कुमार

30

डीएसपी के नेतृत्व में चिकित्सक दल ने नशा मुक्ति केंद्रौ का औचक निरीक्षण किया
बराड़ा 18 जनवरी(जयबीर राणा थंबड)
उपमंडल बराड़ा के पुलिस उप अधीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में आज एक चिकित्सक दल ने क्षेत्र के लक्ष्य नशा मुक्ति एवं पुनर्वास सहित केंद्रो का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया ।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के केंद्र में विभिन्न नशा करने वाले युवकों को काउंसलिंग व अन्य विमर्श से कर उन्हें नशे के दुष्प्रभावों से बचने का परामर्श दिया जाता है। कई बार किशोर एवं युवा अपनी संगत व अन्य करण से नशे की दलदल में फंस जाता है निसंदेह ऐसे युवा को प्रेम एवं विमर्श से समझा कर मुख्य धारा में पुनः लाया जा सकता है । अतः समय-समय पर ऐसे केदो का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं इसके अतिरिक्त केंद्र की सुरक्षा, भोजन व अन्य प्रकार की जीवन उपयोगी सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिया गया है। नशे के व्यसन की रोकथाम के लिए जनता, अभिभावक व पुलिस को सामूहिक रूप चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों को अपने किशोरावस्था व युवा संतान पर पैनी नजर रखने का आह्वान करते हुए कहा कि समय-समय पर उनकी गतिविधियों, संगत व आदतों को चेक करते रहना चाहिए। अधिकारी ने नशा केदो पर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए तन, मन व समाज एवं राष्ट्र को पहुंचने वाली अपूरणीय शक्ति के प्रति सतर्क व सचेत किया ।इस मौके पर उनके साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीरबल सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सौरभ सहित चिकित्सा दल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।