हमें गुरू नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए : विक्रम चीमा

27

बाबैन, 26 नवंबर (रवि कुमार): श्री गुरू नानक देव जी के 554वों प्रकाश पर्व के मौके ब्लाक समिति पिपली के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा ने बाबैन में गुरूद्वारा साहिब में माथा टेका और सभी क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर चेयरमैन विक्रमजीत चीमा ने सिख धर्म के संस्थापक, सिखों के प्रथम गुरू और न्याय के प्रतीक श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व की सभी को बधाई दी। चेयरमैन विक्रमजीत चीमा ने कहा कि हमें श्री गुरू नानक देव जी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और उनकी दी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतराना चाहिए। गुरू नानक देव जी भारत की समद्ध संत परंपरा के अद्वितीय प्रतीक है और उनकी शिक्षांए, विचार, और मानव मात्र की सेवा के प्रति उनका दृढ़ सेंल्प हम सभी के लिए एक प्रेरणा पुंज है। इसलिए हमें गुरू नानक देव जी के आदर्शो और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर , करूणा, समता और परस्पर सौहार्द पद आधरित समाज बनाना चाहिए।