इन्द्री विजय कांबोज।।
सिविल सर्जन करनाल के आदेश अनुसार व उपमंडल नागरिक हस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की ओर से राष्ट्रीय क्षयरोग (टी.बी.) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फ्री मैडिक़ल चैकअप कैंप गांव चंद्राव में लगाया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीबी. बीमारी से सम्बंधित लोगों का चेकअप किया गया। इस दौरान मुफ्त में एक्सरे हुए और बलगम की जांच की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए टीबी सुपरवाईजर रजनेश ने बताया कि यह प्रोग्राम टीबी मुक्त भारत मिशन के तहत किया जा रहा है जिसका उद्देश्य भारत को 2025 तक टीबी मुक्त का लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि शिविर में टीबी के लक्षण, टीबी का उपचार व टीबी से कैसे बचा जाएं इस बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। जिन लोगों को बलगम की शिकायत थीं उनका बलगम का सैंपल लिया गया। बाकी सभी संभावित लोगों की एक्स-रे फिल्म को तैयार किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डा.नेहा, डा.अंकित,एलटी मनीष, रेडियोग्राफर दिनेश, डाटा ऑपरेटर राहुल, एएनएम पुष्पा, महक टीबी चैंपियन व आशा वर्कर मौजूद रहे।