करनाल विजय कांबोज।।ब्रह्मलीन अदेय स्वामी अभेदानंद जी की प्रेरणा सभा (श्रद्धांजलि सभा) कृष्णा मन्दिर, सेक्टर. 14, कृष्णा मंदिर करनाल में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विश्व योग गुरु पूज्य स्वामी रामदेव जी ओर आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण जी उपस्थित रहे। उन्होंने श्रद्धेय स्वामी अभेदानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वे इस संस्थान के आध्यात्मिक, बौद्धिक एवं धार्मिक रूप से संरक्षक रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के साथ उनका आत्मीय सम्बन्ध है व रहेगा इस संस्था की साध्वी बहनो कुमारी समता भारती, कुमारी ज्योति भारती कुमारी पायल भारती, कुमारी अजू भारती और कुमारी प्रोमिला भारती को भविष्य में हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने भी इस संस्थान को भविष्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया और ईश्वर से इस संस्थान की निरन्तर प्रगति के लिए प्रार्थना की।माननीय मनोहर लाल जी ने बताया कि स्वामी अभेदानंद जी शारीरिक रूप से उतने सशक्त नहीं थे जितने वह आध्यात्मिक रूप से सबल थे उन्होंने शिक्षा को माध्यम बनाकर 40000 से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षित बनाया जागरूक बनाया।
- पूज्य स्वामी रामदेव जी ने कहा कि हम उन्हें एक कर्मयोगी सन्यासी के रूप में एक तपस्वी सन्यासी के रूप में जानते हैं।
करनाल की जनता सदैव उन्हें एक शिक्षाविद के रूप में स्मरण करेगी।
स्वामी जी ने SB मिशन सोसाइटी का निर्माण किया और उसके माध्यम से आज चार विद्यालय करनाल के जनता की सेवा कर रहे हैं शिक्षा की सेवा कर रहे हैं मां सरस्वती के अनन्य भक्त रहे पूज्य स्वामी जी महाराज ने पांच साध्वी बहनों को तैयार किया जिनके माध्यम से आज 3000 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । वह एक लेखक , कवि और गीतकार भी थे। श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी ने कहा कि उनके गीतों को सुनकर, उनके प्रति हमारी आस्था बड़ी।
आज उनकी आध्यात्मिक चेतना और प्रेरणा के कारण एक संबंध ऐसा बना कि पतंजलि योगपीठ परिवार ने इन संस्था को आगे बढ़ाने का दायित्व लिया है।
इस अवसर पर जैन संत पियुष मुनि जी महाराज जी, मेयर श्रीमती रेणु बाला जी, बी. ई ओ श्रीमती सीमा मदान, डीईओ श्रीमती सुदेश ठकराल, चेयरमैन हरियाणा योग आयोग डा जयदीप आर्य, एस.पी. चौहान, श्री ओमवीर राणा जी, पदमसेन गुप्ता, पार्षद युद्धवीर मीतू सैनी , वीरेन्द्र चौहान, संजय बंसल जी, आर. एस.पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री रवि विर्क जी एवं पतंजलि योगपीठ के संयासी वृंद , पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी श्री ईश आर्य, ओर श्री चन्दपाल योगी, डॉ अमित पुंज, हरियाणा योग आयोग की पुरी टीम भी उपस्थित रहे। इसके साथ- साथ सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। वी. यू एम एम जैन की मुख्याध्यापिका श्रीमती तनूजा सचदेवा और अभेदशक्ति सदन स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती पूजा अरोडा जी ने भी स्वामी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंच संचालन में रेणु शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।