स्वाभिमान से जीने के लिए पढ़ाई करो। पाठशाला ही इंसानों का सच्चा गहना है।

18

स्वाभिमान से जीने के लिए पढ़ाई करो। पाठशाला ही इंसानों का सच्चा गहना है।
बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
आज सैनी सभा हल्का मुलाना ने माता सावित्री बाई फूले की 193वीं जयंती समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान डॉक्टर सुरेंद्र सैनी ने की।कार्यक्रम में हल्का मुलाना के विधायक श्री वरुण चौधरी मुख्य अतिथि रहे। वशिष्ठ तिथि के रूप में श्री रतन लाल सैनी रिटायर्ड AGM BSNL व श्री प्रेम चंद सैनी आढ्ती अनाज मंडी बराङा ने शिरकत की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री वरुण चौधरी ने कहा कि माता सावित्री बाई फुले ने महिलाओं तथा वंचित वर्गों की शिक्षा व समानता के लिए संपूर्ण जीवन समर्पित किया,वह महान समाज सेविका, नारी मुक्ति आंदोलन की प्रणेता, देश की प्रथम महिला शिक्षिका रहीं। विधायक वरुण चौधरी ने निर्माणाधीन भवन के लिए 10 लाख रुपए के सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रतन लाल सैनी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा व पिछड़ों को शिक्षित और सशक्त करने की दिशा में किए गए उनके कार्य सदैव प्रेरित करते रहेंगे।इस अवसर पर रतन लाल सैनी Rs.11000/- का सहयोग दिया

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रेम चंद सैनी ने कहा कि आज सैनी समाज जिस मुकाम पर है उसमें माता सावित्री बाई फुले के बलिदान की अहम भूमिका है इस अवसर पर प्रेम चंद सैनी ने Rs.11000/- का सहयोग दिया।

सैनी सभा के पूर्व प्रधान जगीर सिंह ने समाज का जमीन खरीदने में सहयोग के लिए धन्यवाद किया एवं भविष्य में भी सहयोग की अपील की

इस मौके पर सैनी सभा हल्का मुलाना के उप प्रधान रामचंद्र सैनी,महासचिव हेमराज सैनी,कोषाध्यक्ष नरेश सैनी,सभा के पूर्व प्रधान जगीर सैनी,पूर्व महासचिव के एल सैनी,वरिष्ठ सदस्य जीत राम सरदेहङी, सरदार रणजीत सिंह टंगैंल,सोमनाथ धीन,चमन लाल मुलाना,कुलवंत धनौरी,मायाराम मुलाना, अमन धीन,सतपाल मुलाना एवं धीन ,सूबेदार फूलचंद सुभरी,कर्मजीत राजोखेड़ी,राजेंद्र बराड़ा,बलबीर रामगढ,सुरेश धीन, राजेश एवं ऋषिपाल सिंबला,युवा प्रवीण रजौली,प्रिंस धीन,एडवोकेट संदीप सुभरी,रमन सुभरी,जसविंदर हल्दरी,सतीश हल्दरी,हरदीप महमूदपुर,हैरी
सरदेहङी,मनीष पसियाला,लाडी घेलडी एवं अन्य सम्मानित साथी भारी संख्या में उपस्थित रहे