समाजसेवी तरुण कौशल की दूसरी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी
बराडा़ 11 जनवरी (जयबीर राणा थंबड)
वैश्विक सामाजिक संस्था सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) के तत्वाधान एवं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश मित्तल के निर्देशन में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में आज राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी स्वर्गीय तरुण कौशल की दूसरी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश मित्तल, प्रांतीय समन्वयक पवन पराशर, गुरदेव सिंह , समाजसेवी रजत मालिक, बजिंदर सिंह, हरविंदर छाबड़ा, मनी छाबड़ा, गौरव गोयल आदि स्वयंसेवकों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर समाज-सेवा के प्रेरक को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। पवन पराशर ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. तरुण कौशल ने समाज-सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किये हैं उसे इलाके के लोग कभी नहीं भुला पाएंगे। उन्होंने कहा कि कौशल एक कुशल शिक्षक और समाजसेवी थे।समाजसेवी रजत मालिक ने बताया कि 2006 में ‘लोहड़ी-पर्व कन्याओं के नाम’ शुरू कर समाज में लडकियों के प्रति अवधारणा को बदला। वो हर वर्ष लोहड़ी-पर्व पर इलाके की सभी नव-जन्मी लडकियों को उपहार देकर और प्रदेश भर की उत्कृष्ट कार्य करने वाली लडकियों व महिलाओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते थे। उन्होंने संस्था के माद्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सेंकडो सिलाई केन्द्रों की स्थापना करवाई जहां हजारों महिलाओं और लडकियों ने सिलाई का परीक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार कर रही हैं। जरूरतमंद विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा के लिए शिक्षा-समाग्री उपलब्ध करवाना, रक्तदान शिविर लगवाना, पौधे लगाना व लगवाना आदि उनके मुख्य उद्देश्य रहे । समाज सेवा के इन उत्कृष्ट व सहरानीय कार्यों के लिए उन्हें ‘राष्ट्रीय युवा पुरस्कार’, कई राज्य व बहुत से प्रशासनिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट ने अपनी सह-प्रायोजक डाबर इंडिया के सौजन्य से नगरपालिका बराडा में सफाई कर्मचारियों को डाबर च्यवन प्राश वह अन्य ऊर्जा वर्धन सामग्री वितरित कर तरुण कौशल के समाज सेवा के सपने को पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई ।