स्मैक सहित एक आरोपी को सीआईए टू टीम करनाल ने किया गिरफ्तार

27

आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक की गई बरामद

करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा तस्करों पर पूर्ण पाबंदी लगाई हुई है। इसी क्रम में इंचार्ज सीआईए टू निरीक्षक मोहन लाल के कुशल नेतृत्व में एएसआई रामनिवास की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी *आजम पुत्र साजिद वासी भूरा, जिला शामली उत्तरप्रदेश* को नजदीक रविदास चौंक मेरठ रोड करनाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। इस संबंध में आरोपी आजम के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा नंबर 47 दर्ज किया गया।
मामले में एएसआई रामनिवास की अध्यक्षता में आगामी पूछताछ में पाया गया कि आरोपी जल्दी अमीर बनने के लालच में स्मैक जिला मेरठ उत्तरप्रदेश से लेकर आता है और यहां लाकर ऊंची कीमत में बेचकर पैसे कमाता है। आरोपी आजम को पेश न्यायालय कर दो दिन का रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और जिस व्यक्ति से स्मैक लाई गई है उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।