आरोपी के कब्जे से 16 ग्राम 80 मिलीग्राम स्मैक की गई बरामद
करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल की सभी टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करों पर पूर्णतया पाबंदी लगाई हुई है। इसी क्रम में एएसआई रोहतास सिंह की अध्यक्षता में मंगलौरा चौकी की टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी *रणजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह वासी रामनगर* करनाल को मोटरसाइकिल पर जाते हुए मंगलौरा के पास से काबू कर गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पॉलिथीन में 16 ग्राम 80 मिलीग्राम से स्मैक बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी रणजीत के खिलाफ थाना मधुबन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 25 के तहत मुकदमा नंबर 11 दर्ज किया गया।
मामले की आगामी पूछताछ में पाया गया कि आरोपी रणजीत यह स्मैक उत्तर प्रदेश के भूरा गांव से किसी व्यक्ति से लेकर आया था जिसको इसे चलते-फिरते नशा करने वालों को ऊंची कीमत पर बेचना था। आरोपी स्मैक के सेवन का भी आदी है। आरोपी पैसे के लालच में यह काम करता है। आरोपी को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।