आरोपी के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक की गई बरामद
करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करों पर पूर्णतया पाबंदी लगाई हुई है। निरीक्षक मंदीप इंचार्ज स्पेशल स्टॉफ असंध के नेतृत्व में और एएसआई सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *मोनू पुत्र सतबीर सिंह वासी पलावास थाना रोडाई जिला रेवाड़ी हाल आफतापगढ़ सफीदों जिला जींद* को नजदीक बस अड्डा दनोली से काबू कर गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब अस्सी हजार है। इस संबंध में आरोपी मोनू के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा नंबर 22 दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश में पूछताछ में पाया गया कि आरोपी यह स्मैक सफीदों से ही किसी व्यक्ति से लेकर आया था । जोकि आरोपी मोनू स्मैक को पैसे कमाने के लालच में छोटी-छोटी मात्रा में चलते फिरते नशा करने वालों को बेचता है। आरोपी मोनू के खिलाफ पहले भी चोरी के तहत एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी मोनू को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।