इन्द्री विजय कांबोज
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री में एक कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इन्द्री थाना प्रभारी अजायब सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय प्रभारी रोशन लाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस मौके पर एसएचओं अजायब सिंह ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया ओर साईबर क्राईम, एंटी ड़ावरी एक्ट व हैल्मेट पहनने संबधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें यातायात के नियमों को पालन करना चाहिए ओर वाहन चलाते समय हैल्मेट अवश्य पहनाना चाहिए। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा मुख्यातिथि के साथ कई प्रकार के प्रश्र कर अपनी जानकारी को बढ़ाया। अर्थशास्त्र के प्रवक्ता रामेन्द्र ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर काफी संख्या में स्कूली शिक्षक व अध्यापक मौजूद रहे।