बराड़ा,(जयबीर राणा थंबड)
मॉडर्न एजुकेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल अधोया व बचपन प्ले स्कूल में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया । होली फागुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। प्राइमरी विंग के बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाकर और फूलों से होली का त्यौहार मनाया । इसी प्रकार बचपन स्कूल के बच्चों ने भी होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया और होली फूलों द्वारा मनाई गई और सभी को संदेश दिया कि फूलों द्वारा होली खेलकर हम पानी की बचत कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में मिस दीकक्षी , रूपा , नेहा निशु , जसप्रीत अन्य सभी अध्यापक मौजूद रहे । स्कूल प्रबंधक श्रीमती इंदु कपूर ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। स्कूल प्रिंसिपल गेमल दहिया ने भी सभी अध्यापकों व बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी व कहा की यह त्यौहार एकता भाईचारे व मित्रता का प्रतीक है । उन्होंने सभी अभिभावकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि आपका जीवन रंगों की तरह महकता रहे ।