स्कूली बच्चों के साथ मिलकर शहर थाना पुलिस ने करीब 400 पौधे लगाए
सोहना / राजेन्द्र कुमार होटला
पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत सोहना शहर थाना पुलीस द्वारा सोहना ढाणी के स्कूल में पौधरोपण किया गया, जहां स्कूली बच्चों के साथ मिलकर शहर थाना पुलिस प्रशासन ने करीब 400 पौधे लगाए ! वातावरण को शुद्ध, हरा भरा रखने के लिए बारिश के इस मौसम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। इस पौधारोपण अभियान में पुलिस कर्मचारीयों तथा स्कूल स्टाफ व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शहर थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह ने बताया मानसून के दौरान पौधे लगाने का यह अभियान पुलिस द्वारा लगातार चलाया जाएगा! साथ ही कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों व पेड़ों की रक्षा सुरक्षा करने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। पेड़ पौधे हमें शुद्ध वायु देते है। पौधें मनुष्यों के साथ-साथ सभी जीवों के जीने का भी सहारा हैं। बिना पेड़ों के पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अधिकाधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है। पौधारोपण करने के साथ-साथ पौधों को बचाए रखने के लिए उनकी उचित देखभाल व समय-समय पर सिचाई भी आवश्यक रूप से की जानी चाहिये। पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से एक-एक पौधा लगाने व उसकी बच्चों की तरह भली भांति देखभाल व सुरक्षा करने का आह्वान किया। ईस मौके पर स्कूल स्टाफ के साथ एएसआई पहलाद सिंह,हेड कॉन्स्टेबल सतेंदर, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र,कॉन्स्टेबल शंकर,पीएसओ नरेश आदि मौजूद रहे !