करनाल, 28 जून ( सीमा देवी)भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश सचिव ओम पाल कलसौरा हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा पिछड़े वर्ग के हितों में की गई घोषणा का स्वागत कर इसे पिछड़े समाज के लिए कल्याणकारी एवं हितकारी कदम बताया। उन्होंने साथियों सहित लड्डू बांटकर मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ओबीसी वर्ग के लिए के ग्रुप ए और बी ग्रुप की भर्तियो में आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ा कर 27 प्रतिशत कर दिया। पिछड़े वर्ग की क्रीमीलेयर आय 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दी है। नौकरियों में पिछडे वर्ग के बैकलॉग को तत्काल भरने और ओबीसी समाज के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप को 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिए ।
उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी ओबीसी समाज से हैं, इसलिए उन्हें गरीबों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों की कल्याण एवं भलाई की बेहद चिंता है। वह हर समय इस वर्ग के लोगों की भले की सोच लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने पिछड़े समाज के लोगों से अपील की कि वह भाजपा के साथ जुडकर गरीबों व पिछड़े समाज के लिए कार्य करें।