सीआईए स्टॉफ असंध द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

21

आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा ट्रांसफार्मर कॉइल 17 किलोग्राम 200 ग्राम तांबा तार और वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल औजार और स्विफ्ट डिजायर कार की गई बरामद

करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ असंध द्वारा पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल में लगातार अच्छा काम किया गया है। इसी क्रम में सीआईए स्टाफ असंध के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। निरीक्षक ऋषिपाल इंचार्ज सीआईए स्टॉफ असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *बादशाह पुत्र नसीर वासी सुनाई थाना अनूप शहर जिला बुलंदशहर उत्तरप्रदेश, राजेश पुत्र स्व महेश मंडल वासी उसरी थाना बिरोल हाल मकान नंबर 19, मधुबन कॉलोनी हाजीपुर जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश और चेतु उर्फ चैत राम उर्फ गंजा पुत्र गंगा राम वासी बणा थाना इंचौली जिला मेरठ उत्तरप्रदेश हाल गढ़ी हसरू गुरुग्राम* को अराईपुरा राजकीय कॉलेज के पास काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा ट्रांसफार्मर कॉइल से 17 किलोग्राम 200 ग्राम तांबा तार, वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट कार और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग औजार बरामद किए गए।

मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया कि आरोपियों ने दिनांक 16 दिसंबर को घरौंडा थाना के एरिया गढ़ी खजूर खेत से ट्रांसफर चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालूम आरोपियों के खिलाफ थाना घरौंडा में ट्रांसफार्मर चोरी के तहत मुकदमा नंबर 811 दर्ज किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने थाना घरौंडा के इलाका से पिछले एक साल में हुई करीब 50 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातो को कबूल किया है। आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके चार दिन का रिमांड हासिल किया गया है। जिसमें आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व उनके द्वारा की गई सभी वारदातो का पता लगाकर खुलासा किया जाएगा तथा उनके गैंग से जुड़े अन्य तीन सदस्यों मोनू, सोनू और महेंद्र वासी उत्तरप्रदेश की गिरफ्तारी कर ट्रांसफार्मर चोरी की अन्य वारदातो में भी बरामदगी की जाएगी।