आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर की गई बरामद
करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में अवैध हथियार रखने वालो की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में एएसआई देवेंद्र सीआईए टू करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *सुनील उर्फ संधू पुत्र बलिंद्र सिंह वासी गढ़ी गुजरान करनाल* को गढ़ी गुजरान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा नंबर 968 दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश में पूछताछ में पाया गया कि आरोपी स्मैक पीने का आदी है। और यह असला आरोपी उतर प्रदेश से शौकिया तौर पर पंद्रह सौ रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी के खिलाफ पहले भी दो मुकदमे चोरी के दर्ज है। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।