साइकिल रेस में दीक्षा और म्यूजिकल चेयर में निशा रही प्रथम

महिला एवं बाल विकास विभाग ने कराई प्रतियोगिताएं
साहा(जयबीर राणा थंबड़)
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा साहा में खंड स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें खंड की भारी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर एंव महिलाओं ने भाग लिया। महिला एवं बाल विकास खंड अधिकारी इशा ने बताया कि विभाग द्वारा महिलाओं को खेलकूद में भाग लेने के के लिए जागरूक करने और उन्हें तंदरूस्त रखने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा महिलाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाना भी इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि जो महिलाएं खड़ स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रही वह अब जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं ने काफी उत्साह दिखाया और बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर साइकिल रेस में दीक्षा प्रथम, अनामिका द्वितीय, सतप्रीत तृतीय जबकि 400 मीटर रेस में माफी प्रथम, दीपा द्वितीय औश्र अंजू तीसरे स्थान पर रही। म्यूजिकल चेयर में निशा प्रथम, सुमन दुसरे और मीना तीसरे स्थान पर, वहीं 100 मीटर रेस में सुमन प्रथम, निशा द्वितीय और पिंकी तृतीय स्थान पर रही। डिशकश थ्रो में निशा पहले, रजनी दूसरे और पिंकी तीसरे स्थान पर जबकि 300 मीटर रेस में माफी पहले, दीप्ति दूसरे और अनामिका तीसरे स्थान रही। इस अवसर पर सुपरवाइजर सुजाता, नीलम समेत आंगनवाड़ी वर्कर, हैल्पर एंव अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!