सरपंच एसोसएिशन के प्रधान बने सुरेंद्र कुमार सोलो

17

करनाल विजय कांबोज ।। नीलोखेड़ी में सरपंच एसोसिएशन ने दलित समुदाय के सरपंच सुरेंद्र कुमार सोलो को सर्वसम्मति से अयक्ष बनाकर समरसता की दिशा में अनुकरणीय पहल की हैं। पहली बार नीलोखेड़ी में सरपंच एसोसएिशन के अध्यक्ष दलित समुदाय से बना हैं। सोलो गांव के युवा सरपंच सुरेंद्र कुमार को प्रधान बनाने से पहले सात सदस्यीय कमेटी ने गहनता से बिचार किया। नीलोखेड़ी में सरपंच एसोसिएशन में रोड़ औश्र सिख विरादरी के प्रतिनिधी अधिक हैं। इस पहल की सभी जगह सराहना की जा रही हैं। प्रधान बने सुरेंद्र कुमार सोलो ने कहा है कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे। सरंपचों के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे। उनका सभी ने स्वागत किया।