इन्द्री विजय कांबोज।। विधायक रामकुमार ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से शिकायतें लेकर आने वाले लोगों में अधिकतर शिकायतें बिजली, पानी, पेंशन, पानी की निकासी, रोजगार, गरीबी रेखा से नीचे राशन कार्ड बनवाने, गलियां-नालियां, ग्रांट,चौपाल बनवाने, अनुदान राशि दिलवाने, पक्का मकान बनवाने जैसी समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं।
विधायक ने जनसुनवाई कार्यक्रम में समस्याओं का तत्परता से और संवेदनशीलता के साथ हल किया, जिससे लोगों को आस्था मिली है कि उनकी समस्याएं ध्यान से सुनी जा रही हैं। इसके अलावा समस्याओं एवं शिकायतों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित दिशा निर्देश दिए, जिससे उन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो सके। उन्होंने बताया कि जनसेवा की भावना से जनता के लिए सेवाएं प्रदान करते हुए वे अपने कार्यालय इन्द्री में जनसुनवाई कार्यक्रम को विशेष रूप से संचालित कर रहे हैं, जिससे लोगों का सीधा संपर्क उन तक पहुंचता है। इससे लोगों का सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ रहा है।
विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही चहुमुखी विकास को बढावा देने पर बल दिया गया है और अंत्योदय की भावना से हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का यही प्रयास रहा है कि विकास के मामले में प्रदेश के किसी भी क्षेत्र को अछूता नहीं रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादे किए हैं उन्हें अवश्य पूरा किया जाएगा। विधायक ने कहा कि लोगों ने हलके की बागडोर इसलिए दी कि मैं उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें और मेरा भी दायित्व बनता है कि मैं लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करके लोगों की समस्याओं का समाधान करवा सकूं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यों व समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि हमें आपसी मनमुटाव एवं राजनीति से हटकर लोगों की भलाई व जनहित में होने वाले विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। विकास कार्य जितने अधिक होंगे, उतना ही लाभ आमजन को मिलेगा। उनका उद्देश्य भी यही है और रहेगा कि अधिक से अधिक विकास कार्य उनके क्षेत्र में हो और आमजन को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके और उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में हलके की जनता उन्हें सहयोग दें।
इस अवसर पर विधायक रामकुमार कश्यप ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कल शुक्रवार को करनाल भाजपा कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पहुंच रहे है। उनके स्वागत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। इस मौके पर भाजपा के नेता महेन्द्र पंजोखरा, सुनील खेड़ा, रोहताश काम्बोज, राकेश पाल तथा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।
Post Views: 73