समाधान शिविर में आई समस्याओं का किया निवारण

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड) हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए बराड़ा के एसडीएम अमित भारद्वाज की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में लगाए गए समाधान शिविर में आई शिकायतों का मौके पर निवारण किया गया। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में 02 शिकायतें आई जिनका मौके पर ही निवारण कर दिया गया।
यह जानकारी देते हुए एसडीएम अमित ने बताया कि समाधान शिविर में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़े प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन, स्थानीय शहरी निकाय से संबंधित मकान का नक्शा तथा नो ड्यूज प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा अन्य संबंधित शिकायतें सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
एसडीएम अमित भारद्वाज ने हलके की जनता से आह्वान किया कि वे उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें।
इस मौके पर डीएसपी बराड़ा सुरेश कुमार, नायाब तहसीलदार बराड़ा गीता राम व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारी भी समाधान शिविर में मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!