इंद्री विजय कांबोज।। एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार एसडीएम कार्यालय में समाधान शिविर का सुबह 10 से 12 आयोजन किया जा रहा है। शिविर में संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है।
इसी कड़ी में वीरवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में 4 शिकायतें आईं जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में सरकार की अनुकरणीय पहल हैं। समाधान शिविरों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों को आयोजित करने का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच दूरी कम कर जनता को उनकी समस्याओं से छुटकारा दिलाकर उन्हें राहत प्रदान करना है।
एसडीएम ने बताया कि समाधान शिविरों को आयोजित करने का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच दूरी कम कर जनता को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। इन समाधान शिविरों में आए लोगों का कहना है कि सरकार की इस पहल से उन्हें न केवल अपनी समस्याओं को शीघ्र हल करवाने का सशक्त विकल्प मिल रहा है, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि वे सरकार की इस पहल का लाभ उठाएं और प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर में अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।