राजिंद्रा फाउंडेशन की तरफ से दिव्यांग विद्यार्थियों को दी गर्म जर्सियां
लाडवा कांबोज।।
राजिंद्रा फाउंडेशन लाडवा की तरफ से लाडवा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के रिसोर्स रूम में शिक्षा ग्रहण करने वाले जरूरतमंद परिवारों के 15 दिव्यांग विद्यार्थियों को गर्म जर्सियां वितरित की गई। जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट चेयरमैन नवीन गर्ग ने कहा कि फाउंडेशन की तरफ से पिछले सप्ताह लाडवा ब्लॉक के 40 से ज्यादा स्कूलों के 1100 छात्रों को गर्म जर्सियां वितरित की गई थी, जिसे बाद दिव्यांग विद्यार्थियों की तरफ से भी जर्सियां देने की मांग की गई। बच्चो की जरूरत और बढ़ती सर्दी को देखते हुए फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती स्नेह लता गुप्ता के प्रस्ताव पर बच्चों में जर्सियां वितरित की गई। जोकि समाजसेवी उपिंद्र सिंह डिक्कू की अध्यक्षता में वितरित की गई। इस अवसर पर रिसोर्स सेंटर की इंचार्ज प्रभा मैडम ने फाउंडेशन के द्वारा किए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उपिंद्र सिंह ने कहा कि मानव भलाई के लिए चलाई गई राजिंद्रा फाउंडेशन की मुहिम समाज को नई दिशा प्रदान करने का काम करेगी, जोकि आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राजिंद्रा फाउंडेशन लोगो के साथ जुड़कर ऊंच नीच के भेदभाव को मिटने का प्रयास कर रही है, ताकि समाज के सभी लोगो को एक मंच पर एकत्रित किया जा सके। इस अवसर पर संदीप गर्ग, धीरज वालिया, आयुष राजिंद्र पाल, एडवोकेट अमित गुप्ता, सुमित बंसल, अरविंद सिंगल आदि मौजूद रहें।