इन्द्री विजय कांबोज।।
समाजसेवी रमन सैनी ने तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर हल्कावासियों व प्रदेशवासियों का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत भाजपा की कल्याणकारी नीतियों की जीत है। प्रदेश में विकास के नाम पर लोगों ने वोट ड़ालकर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर एक रिकार्ड़ बनाया है। उन्होंने कहा कि इस जीत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की 56 दिनों में की गई कल्याणकारी घोषनााओं का विशेष सहयोग रहा। लाड़वा विधानसभा में जहां से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनाव में विजयी हुए है वहां के सैनी समाज का इस जीत में विशेष सहयोग रहा ओर सभी ने एकजुट होकर नायब सिंह सैनी को अपना पूरजोर समर्थन व आर्शिवाद दिया है। रमन सैनी ने कहा कि इन्द्री से विधायक रामकुमार कश्यप की दूसरी बार जीत ने यह साबित कर दिया कि जनता किसी के खोखले नारों व वायदों में नहीं आने वाली है। हल्के की जनता ने विपक्षियों को पूरी तरह से नकारते हुए विकास के नाम पर वोट दी है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार सरकार बनने पर पहले से भी ज्यादा विकास होगे। हर वर्ग के लिए नीतियों को बनाया जाएगा ओर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोजे जाएगें। सैनी ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो चुनावी वायदें किए थे उनको पूरा किया जाएगा ओर बिना किसी भेदभाव के प्रदेश में विकास कार्यो को करवाया जाएगा। सैनी ने भरोसा दिलाया कि एक बार फिर से बिना खर्ची बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाएगी ओर अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए कल्याणकारी नीतियां बना कर प्रदेश का चहुमुंखी विकास होगा।
Post Views: 22