सतविन्द्र सिंह को चुना गया नार्थ ईस्ट ओलम्पिक गेम्स के लिए रेफरी

लाडवा, 19 मार्च(नरेश गर्ग): एसोसिएशन ऑफ़ ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स हरियाणा के महासचिव सतविन्द्र सिंह को नार्थ ईस्ट ओलम्पिक गेम्स के लिए रेफरी चुना गया।
एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अमित सिंघल ने बताया कि 18 से 23 मार्च तक नागालैंड ओलम्पिक एसोसिएशन की तरफ से नार्थ ईस्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन व नागालैंड सरकार के युवा एवं खेल विभाग के सहयोग से नागालैंड के कोहिमा में तीसरे नार्थ ईस्ट ओलम्पिक गेम्स 2024 आयोजित किये जाने हैं। जिसके लिए नागालैंड ओलम्पिक एसोसिएशन की ओर से बेल्ट रेसलिंग गेम्स के लिए आल इंडिया ट्रेडिशनल रेसलिंग एंड पेनक्रेसन फेडरेशन के फाउंडर सी ए तम्बोली व प्रेजिडेंट ओमरमुख्तार तम्बोली के नेतृत्व में एसोसिएशन ऑफ  ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स हरियाणा के महासचिव सतविंदर सिंह को हरियाणा से एकमात्र रेफरी के रूप में आमंत्रित किया गया है। जिसके लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश खुराना ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र सौंपने पर राकेश खुराना ने कहा कि एसोसिएशन ऑफ़ ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स हरियाणा के महासचिव सतविंदर सिंह को नागालैंड ओलिंपिक एसोसिएशन की ओर से नार्थ ईस्ट ओलम्पिक गेम्स के लिए चुना जाना पूरी एसोसिएशन के लिए गर्व की बात है और एसोसिएशन के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिसके लिए न केवल पूरी एसोसिएशन बधाई की पात्र है। बल्कि एसोसिएशन आल इंडिया ट्रेडिशनल रेसलिंग एंड पेनक्रेसन फेडरेशन के फाउंडर सी ए तम्बोली व प्रेजिडेंट ओमरमुख्तार तम्बोली का भी धन्यवाद करती है। सतविन्द्र सिंह ने नियुक्ति पत्र मिलने पर सम्बोधित करते हुए कहा कि वो नार्थ ईस्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन, आल इंडिया ट्रेडिशनल रेसलिंग एंड पेनक्रेसन फेडरेशन और एसोसिएशन ऑफ़ ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स हरियाणा का धन्यवाद करते हैं और नार्थ ईस्ट ओलम्पिक गेम्स में अपनी भूमिका बहुत ईमानदारी, निष्कपटता और खेल भावना के साथ निभाएंगे। मौके पर उन्हें एसोसिएशन के उपप्रधान विकास, सह सचिव राम भंडारी, कोषाध्यक्ष अनूप, अमित धारीवाल, अमनदीप सिंह व रोहित कुमार ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!