मुलाना (जयबीर राणा थंबड)
भीम आर्मी (जय भीम) का एक विशेष कार्यक्रम आज सिरसगढ़ स्तिथ अम्बेडकर भवन में आयोजित किया गया जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नौटियाल ने युवा समाजसेवी संदीप चौधरी साहा को हरियाणा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मनदीप नौटियाल ने उन्हें अध्यक्ष नियुक्त करते हुए कहा कि संदीप चौधरी काफी समय से समाज में एक्टिव है और समाज के विभिन्न में मुद्दों को उजागर करते हुए समाज के बीच उनका सुख-दुख बांटते हैं। अब हरियाणा प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी संदेश चौधरी की रहेगी। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों, बुराइयों को दूर करना और समाज में हो रहे भेदभाव एंव अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना उनके संगठन का मकसद है। पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत किया जाएगा। संदीप चौधरी ने अपनी नियुक्ति पर मनजीत नौटियाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सोपी गई है, वह ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए समाज हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में युवा उनके साथ हैं जिन्हे लेकर वह एक बड़ी टीम बनाएंगे। संगठन के प्रदेश प्रभारी शिवम खेवड़िया ने बताया कि हरियाणा में अपराध बेरोजगारी चरम सीमा पर है, गरीबों का दमन किया जा रहा है। ऐसे में भीम आर्मी जय भीम ऐसे लोगों के साथ खड़ी है जिनके साथ भेदभाव हो रहा है और उन्हें सताया जा रहा है। संदीप चौधरी ने पूरी टीम के साथ श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान सिरसगढ़ में जाकर माथा ठेका और सभी के लिए अरदास की।
यह टीम की गई गठित
इस मोके पर प्रदेश संदीप चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के अलावा अन्य टीम की भी नियुक्ति की गई। जिसमे संजीव अंबेडकर प्रदेश उपाध्यक्ष, राजीव नुरहद जिला प्रभारी अंबाला, रजत जाटव जिला अध्यक्ष, कंवरपाल जिला महासचिव, आशीष टोबा जिला उपाध्यक्ष, हरदीप पंचकूला जिला अध्यक्ष पंचकूला, महावीर कलालटी हलका अध्यक्ष मुलाना, कोमल सिंह एंव विशाल हल्का सचिव नारायणगढ़, अभिषेक अंबाला जिला सचिव, मोहन मेहरा
पानीपत जिला अध्यक्ष, नवीन जींद विधानसभा अध्यक्ष, प्रीतम सिंह फतेहाबाद विधानसभा अध्यक्ष, राजकुमार कुरुक्षेत्र विधानसभा सचिव, राजेश मिर्जापुर जिला उपाध्यक्ष अंबाला, सचिन यमुनानगर
जिला अध्यक्ष यमुनानगर, विजय नागरा मीडिया प्रभारी अंबाला, सुरेश जींद विधानसभा सचिव बनाया गया है। सभी को मोके पर नियुक्ति पत्र दिए गए।