संत रविदास जयंती पर्व के उपलक्ष्य में गांव गढ़ी जाटान में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

इन्द्री विजय कांबोज।।
उपमंड़ल के गांव गढ़ी जाटान में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जंयती के उपलक्ष्य में सभी गांववासियों के सहयोग से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं, बच्चों व पुरूषों ने भाग लिया। यह शोभा यात्रा गांव के श्री रविदास मंदिर से शुरू होकर निकटवर्ती गांव अंधगढ़ से होती हुई वापिस गांव के मंदिर पहुंची। इस मौके पर सभी ने संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के चित्र के समक्ष नमन होकर सब के भले की अरदास की। शोभा यात्रा में श्रद्धालु महिलाएं गांव की गलियों को साफ करती व भजन गाती हुई चल रही थी। शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियों को भी प्रदर्शित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान हुकम चंद ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का जंयती पर्व बड़ी धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पूरे गांव का सहयोग रहता है ओर सभी इस पर्व को मिलजुल कर मनाते है। प्रधान हुकम चंद ने बताया कि गुरू रविदास जंयती पर्व के चलते शनिवार को गांव में लंगर भंड़ारे का आयोजन होगा। समाजसेवी अमित सिरोहा ने बताया कि संत रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा तिथि संवत 1388 को हुआ था। इनके पिता का नाम राहू ओर माता का नाम करमा था। उन्होंने बताया कि संत रविदास जी ने समाज की उन्नति के लिए श्रम व विद्या पर बहुत बल दिया था। वे मानते थे कि जिस समाज में अविद्या ओर अज्ञानता है उस समाज का कभी उत्थान नहीं हो सकता है। इसलिए सभी मानवों को विद्या अवश्य ग्रहण करनी चाहिए। इस मौके पर रामपाल, रिंकू, कृष्ण, ओमप्रकाश, शैलेन्द्र,वीरपाल, मोहित, साहिल, अमित, सोहनलाल, आर्यन, अंकित, संदीप, कार्तिक, अरमान, विहान, पूर्व व प्रदीप सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!