श्री शालिभद्र मुनि जी महाराज पदविहार करते हुए पंहुचे मुलाना मुलाना

15

मुलाना, 4 जनवरी (जयबीर राणा थंबड)
पूज्य गुरुदेव सेठ श्री प्रकाश चंद जी महाराज के अन्तेवासी एवं आज्ञानुवर्ती आगम ज्ञाता युवा प्रेरक श्रेष्ठि भगवन् चरणसेवी गुरुदेव श्री शुभम मुनि जी महाराज व युवा तपस्वी परम सेवाभावी श्री शालिभद्र मुनि जी म. पदविहार करते हुए मुलाना पंहुचे। जहां समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। मुलानावासियों मे जैन संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया। जैन संत कुछ दिन एसएस जैन स्थानक मुलाना में विराजित होंगे। एसएस जैन सभा मुलाना प्रवक्ता श्रीपाल जैन ने बताया कि शुक्रवार से सुबह पौने 9 से 9.30 बजे तक जैन स्थानक मुलाना में प्रवचन का आयोजन होगा। मौके पर सभा प्रधान अशोक जैन, राममुर्ति जैन,श्रीपाल जैन, बनारसी दास, शंटी जैन, उमेश गोयल, अभय जैन, प्रवीन जैन सहित अन्य मौजूद रहे।