श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान का 22वां स्थापना दिवस और संत रामानंद महाराज जी का 16वां शहीदी दिवस 31 को

3

मुलाना(जयबीर राणा थंबड)
अम्बाला-यमुनानगर रोड स्थित श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान, सिरसगढ़ में 31 जुलाई को गुरूघर 22वां स्थापना दिवस और संत शहीद ब्रह्मलीन श्री 108 संत रामानंद महाराज जी का 16वां शहीदी दिवस मनाया जाएगा। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत मनदीप दास जी महाराज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कि डेरा सचखंड बल्लां के सतगुरू स्वामी निरंजन दास जी महाराज जी की रहनुमाई में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत अमृतवाणी के पाठ किए जाएंगे। उसके बाद विशाल सत्संग का आयोजन किया जाएगा। संत निरंजन दास जी की हजूरी में देश के विभिन्न हिस्सों से संतजन इस विशाल संत समागम में भाग लेंगे। कीर्तनी जत्थे श्री गुरु रविदास जी महिमा का बखान करेंगे। इसके अलावा संगत के लिए अटूट लंगर भी बरताया जाएगा। संत मनदीप दास जी ने बताया कि हर वर्ष इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, बड़े नेता समेत देश विदेश से भारी संख्या में संगत शामिल होती है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी महाराज के समय में बहुत से राजा उनके शिष्य रहे, उन्होंने किसी से भेदभाव नहीं किया। इसलिए इस गुरूघर के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं, कोई भी यहां आ सकता है। उन्होंने संगत से अपील की कि वह पूरी मर्यादा के साथ गुरूघर में पहुंचें और गुरु रविदास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस अवसर पर अमित मल, अनिल कुमार पांसरा, सुखविन्द्र सौंडा, मामचंद, लक्ष्मण दास, राजपाल, बाबू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।