श्री खाटू धाम मंदिर लाडवा में गोवर्धन पूजा के अवसर पर अंकुट के भंडारे का आयोजन

40

भगवान में आस्था रखकर सच्ची ईमानदारी से करें कार्य : रजवंत कौरड

लाडवा विजय कांबोज।। श्री खाटू धाम लाडवा में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज अंकूट का अटूट भंडारा दिया गया। जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुटिया प्रधान राजवंत कौर ने मुख्य यजमान के रूप में शिरकत की। मंदिर में पहुंचने पर संस्था के पदाधिकारियो द्वारा पुष्प कुछ देकर यजमान का स्वागत किया गया। शहर की सुख समृद्धि के लिए हवन यज्ञ करके पूर्ण आहुति डाली गई और श्याम बाबा की आरती के उपरांत भोजन के भंडारे का शुभारंभ किया गया। जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक विजय गोयल ने बताया की श्री खाटू धाम लाडवा में आज गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में हवन यज्ञ करके शहर की सुख समृद्धि के लिए कामना की गई। उन्होंने बताया कि मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी की तरफ से एक भव्य भवन निर्माण करवाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि वहां पर सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सके। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वह मंदिर के साथ जुड़ कर भवन निर्माण में अपना ज्यादा से ज्यादा सहयोग दे।

साध संगत को संबोधित करते हुए राजवंत कौर ने कहा कि लाडवा में इस मंदिर के बनने से जहां लोगो को प्राचीन सभ्यता से जोड़े रखने में मदद मिलेगी, वहीं आसपास के क्षेत्र में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम कलयुग में भगवान श्री कृष्ण जी के रूप है, जोकि चारों तरफ से हारने वाले को अपना बनाने का काम करते है। उन्होंने कहा कि भगवान में आस्था रखकर हम अपने हर कार्य को ईमानदारी और सही सोच के साथ करना चाहिए। राजवंत कौर ने लोगो से अपील करते हुए कहा की वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंदिर के साथ जुड़े। इस अवसर पर मंदिर संस्थापक विजय गोयल, निखिल गोयल, कश्मीरी लाल, दीपक शर्मा, रामपाल, गौरव कश्यप, रामधनी भारद्वाज, पुरोहित दिनेश शर्मा, मंजीत सैनी बीड मथाना, अंकुश, नूरदीप सिंह आदि मौजूद थे।