श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी टायर फटने से हुई अनिंयत्रित, 18 घायल

त्रिलोकपुर से देवी के दर्शन कर लौट रहे थे
गांव अधोई के पास पहुंचने पर गाड़ी का टायर फटा
बराड़ा: (जयबीर राणा थंबड)गांव अधोई के पास श्रद्धालुओं से भरी एक टाटा एस गाड़ी के टायर फटने से हादसा हो गया। हादसे में लगभग 18 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। यह सब त्रिलोकपुर से माता के दर्शन कर वापिस लौट रहे थे जैसे ही यह गांव अधोई के पास पहुंचे तो अचानक गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी अंनियंत्रित हो गई और सडक़ से उतर कर सडक़ किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में सवार सभी श्रद्धालु अपने गांव सांगण जिला कैथल जा रहे थे। सूचना पाकर बराड़ा एचएचओ गुलशन कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे जिसमें सतीश कुमार, हवलदार कंवलजीत सिंह, संजीव कुमार शामिल थे और उन्होंने घायलों को अन्य राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बराड़ा में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। घायलों में पांच लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं जिनको इलाज के लिए एमएम अस्पताल मुलाना में रैफर किया गया है। सभी घायल एक ही परिवार के रहने वालेग बताए जा रहे है। यह सब गाड़ी में सवार होकर माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर हिमाचल प्रदेश में मत्था टेकने गए थे और घर वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।


पांच का एमएम में चल रहा उपचार:-


हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मोहित (20), अनीता (34), शीला (65), महाबीर (42), निशा (17) को एमएम अस्पताल मुलाना में उपचार चल रहा है तो वहीं मंयक (10), लक्ष्मी (50), रेखा (30), सोनिया (35), विनोद (30), सुषमा (25), रामलाल (68), मोनिका (15), मेनपाल (36) व अन्य को बराड़ा सीएचसी में दाखिल किया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!