शिक्षा विभाग मे 30 वर्ष की सेवा के बाद प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा हुए सेवानिर्वित

इंद्री विजय कांबोज।। शिक्षा विभाग मे 30 वर्ष की सेवा के बाद पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा के सम्मान मे स्टाफ सदस्यों और ग्राम पंचायत ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा हर वर्ष पी एम श्री राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल में कक्षा 1 से 12वीं तक कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ₹1000 वार्षिक छात्रवृत्ति और हर कक्षा में से एक जरूरतमंद बच्चों की भी सहायता करने की घोषणा की। इसके साथ-साथ उन्होंने विद्यालय में कंप्यूटर संबंधित और विधालय के अन्य कार्यों को बेहतर बनाने के लिए ₹100, 000 का अपने निजी कोष में से विद्यालय इंचार्ज को भेंट किए। समारोह मे शिक्षा विभाग के अधिकारियों, हसला के पदाधिकारियो ने बीर सिंह राणा को बधाई दी। जिसमे मुख्य रूप से हसला प्रधान सतपाल सिंधु, पूर्व प्रधान दयानन्द, किताब सिंह मोर, खंड शिक्षा अधिकारी इंद्री अंजू सरदाना सहित विभिन्न स्कूलों के मुखियाओ सहित कई गणमण्य लोग उपस्थित रहे। समारोह मे पी टी आई बृज भूषण ने बताया पिछले लगभग 7 वर्षो में विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा द्वारा किये गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए ग्राम पंचायत और एसएमसी कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया। इनके कार्यकाल मे विधालय जिले मे सबसे अधिक अंक ले कर पी एम श्री विधालय बना। अवसर पर सपपंच प्रतिनिधि राजेश मंढान ने कहा गाँव गढ़ी बीरबल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा द्वारा विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने, विद्यालय में स्वच्छ और हरा भरा वातावरण बनाने सहित असंख्य कार्यों द्वारा विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए बहुत ही सराहनीय योगदान दिया है। उनके सराहनीय योगदान के लिए ग्राम पंचायत गढ़ी बीरबल और स्मस्त ग्राम वासी प्रधानाचार्य के सदा ऋणी रहेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा विद्यालय में सभी कार्यों में स्टाफ सदस्यों, ग्राम पंचायत, एस एम सी कमेटी सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता रहने के कारण ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल को बेहतर बना पायें हैं। भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा वह भविष्य में भी सामाजिक सरोकार के कार्यों, शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने व उनको पानी और संरक्षण देने के कार्य में निरंतर लगे रहेंगे। इस अवसर पर सरपंच रेखा मंढान, पंचायत सदस्य अमन काम्बोज, दीपक, सुभाष, एस एम सी प्रधान सुशील, पूर्व एस एम सी प्रधान सतीश काम्बोज, जरनैल सिंह, प्राध्यापक संजय, मनोज, शमशेर, श्याम लाल, शिवदत्त, सुभाष, विकास मित्तल, सतीश खुंडीया, मनीष, दीपक, जस बीर, नरेश, देवी शरण, पी टी आई बृज भूषण, प्राध्यपिका बबीता, पूनम, मीना, नीलम, सचिन, मीनाक्षी, रमन, जसराज, वेद पाल, राजेश, कंप्यूटर टीचर देवेन्द्र कश्यप, अनित पांचाल सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!