बराड़ा 16 मार्च(जयबीर राणा थंबड)
कस्बा के संत मोहन सिंह खालसा लबाना महिला कॉलेज के परिसर में प्राचार्या डॉ इंदु विज की अध्यक्षता में आज एक “शिक्षक -अभिभावक” बैठक का आयोजन कर बी.ए, बी.कॉम, बीएससी व एम कॉम कक्षाओं के विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मीटिंग का आयोजन इंचार्ज डॉ सुषमा रानी की देख रेख में किया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज नहीं बताया कि मीटिंग करने का उद्देश्य है कि अभिभावकों को उनके बच्चों की शिक्षा से संबंधित कमजोरियों तथा प्रगति से अवगत करवाना है, क्योंकि कॉलेज छात्राओं की मई माह से वार्षिक परीक्षा आरम्भ होने जा रहीं है। जिसके लिए कुछ विद्यार्थी अभी भी शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं । अभिभावकों से अनुरोध किया कि वो पढ़ाई को लेकर घर पर बच्चों की ओर विशेष ध्यान आकर्षित करने की आवश्यकता है। इस मौके पर डॉ साधना,डॉ शशि खुराना, डॉ दलजीत कौर, डॉ रितु चांदना, डॉ सुषमा रानी, डॉ नवनीत कौर, डॉ सुमन रानी, डॉ पूजा बैरागी, श्री मती सीमा सैनी ने भी कॉलेज छात्राओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत व समर्पण भाव से जुटने का लिए प्रेरित किय । परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उनको अभी से अपनी समय सारणी बना कर तैयारी आरम्भ करनी पड़ेगी ताकि वो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके अपने कॉलेज और अपने माता पिता का नाम रोशन करने में समर्थ हो सके। सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं। और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़संकल्प लेते हैं, और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं। इसलिए सभी छात्रों को भी अपने जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए, और अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहना चाहिए, तभी वे अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं।