इन्द्री विजय कांबोज।। शहीद भगत सिंह सीनियर सैकेण्डऱी स्कूल भादसों की बारहवीं कक्षा की छात्रा सविता ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड़ द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में कुल पांच सौ अंकों में से 473 अक लेकर एक रिकार्ड बनाया है ओर स्कूल का नाम रोशन किया है। आज स्कूल पहुंचने पर सविता का मिठाई खिलाकर एवं स्मृति चिंह् देकर सम्मान किया गया। यह जानकारी स्कूल के ड़ायरैक्टर भीम मंढ़ाण ने दी। उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि सविता ने कुल पांच सौ में से 473 अंक, अंजलि ने 462, जशनप्रीत सिंह ने 441, सरवेशवर ने 429, निकिता ने 424, राम व लवप्रीत सिंह ने 412,पलक ने 409, सावन कुमार ने 406, खुशी ने 392, रूपेश ने 384, गौरव ने 375, अंशुल सैनी ने 374, योगेश ने 367, गगनदीप सिंह ने 361, शुभम ने 354, पीयुष ने 341, मानिक ने 334, जतिन शर्मा व वरूण ने 333 अंक हासिल किए है। भीम मंढ़ाण ने बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सब अध्यापकों ,बच्चों एंव अभिभावकों की मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने सभी बच्चों को भविष्य में ओर अच्छा करने की सीख दी। छात्रा सविता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल प्रशासन, अपने अध्यापकों व अपने माता पिता को दिया है जिनके आर्शिवाद व मार्गदर्शन से वो इस मुकाम पर पहुंची है। इस मौके पर प्रिंसीपल बलवंत सैनी, मैनेजर भीम सिंह व सविता के पिता बलवंत कुमार सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।