इंद्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में ड्रग्स जागरूकता क्लब द्वारा नसे से संबंधित बुराइयों एवं उनको दूर करने का संदेश लेकर महाविद्यालय में समाज और विद्यार्थियों को नशे की लत से दूर रखने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने इस जागरूकता रैली में भाग लिया रैली का संचालन महाविद्यालय से मटक माजरी गांव तक किया गया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने युवाओं को नशे की लत के दुष्परिणामों के बारे में युवाओं को जागरूक किया और स्लोगन और नारों के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया और बताया कि नशे की लत से हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में जा रहा है इसके दुष्परिणाम उनको स्वयं और उनके परिवार के सभी सदस्यों और साथ – साथ समाज को भी भुगतने पड़ते हैं और रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि हमें हर प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए जिससे हमारा शारीरिक आर्थिक और पारिवारिक नुकसान होने से बच सके। इस रैली का आयोजन महाविद्यालय के एन्टी ड्रग कल्ब के संयोजक सहायक प्रोफेसर कुलदीप रावल के द्वारा करवाया गया। इस रैली को महाविद्यालय के आज के कार्यवाहक प्रचार्य प्रोफेसर राजकुमार के द्वारा अपना वक्तव्य देकर रवाना किया गया प्रोफेसर राजकुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को हर प्रकार के नशे और नशे की आदत लगवाने वाले लोगो से दूर रहने की सलाह दी। और अपने सम्बोधन के मध्यम से सरकार से भी अनुरोध किया है कि सरकार को भी नशे का कारोबार करने वाले लोगो के खिलाफ शक्त करवाई करने की मांग की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डिम्पल, सुमन, मीनाक्षी, बाल ऋषि, उपस्थित रहे।