इन्द्री विजय कांबोज।।
शहीद उधम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से यूकेजी के विद्यार्थियों ने राधा—कृष्ण की रंग बिरंगी पोशाक पहनकर नृत्य किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रमेश कांबोज व कंवरलाल कांबोज ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के उत्सवों का आयोजन करने से विद्यार्थियों के अंदर विभिन्न प्रकार के गुणों का समावेश होता है तथा बच्चे भक्ति भावना से भी ओतप्रोत होते हैं। उन्होंने कहा कि हमें भगवद् गीता से सीख लेनी चाहिए जिस प्रकार भगवान श्री कृष्णा ने अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए अर्जुन को गीता का उपदेश दिया और उसको सही रास्ते पर चलना सिखाया। हमें भी अपने दैनिक जीवन में श्रीमद् भागवत गीता को पढऩा चाहिए जिसको पढक़र प्रत्येक को शांति मिलती है। इससे विद्यार्थीयों का धार्मिक और सांस्कृतिक विकास होता है। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति खरबंदा ने जिस विद्यार्थी ने सबसे सुंदर बांसुरी सजाई उसको उपहार देकर सम्मानित किया गया।