इंद्री विजय कांबोज।।
शहीद उधम सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय द्वारा प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह बागी के मार्गदर्शन में एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त करना रहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीया के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालऋषि द्वारा सभी स्वयंसेवकों को प्लास्टिक के अवगुणों व प्लास्टिक से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव बारे अवगत कराया गया।
इस शिविर में लगभग 60 स्वयंसेवकों द्वारा सेवा की गई और पूरे परिसर को प्लास्टिक से मुक्त करने का अभियान चलाया गया। प्राचार्य महोदय ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्लास्टिक के पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया एवं उन्हें भविष्य में भी प्लास्टिक का प्रयोग कम से काम करने के लिए प्रेरित किया गया इसके अलावा उन्होंने स्वयंसेवकों से आवाहन किया कि सिर्फ महाविद्यालय में ही नहीं अपने आसपास अपने परिवार अपने रिश्तेदार जहां भी हो सके वह सभी लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में सचेत करे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर राजीव गुप्ता, प्रोफेसर राजकुमार, प्रोफेसर रणवीर, प्रोफेसर गुलाब सिंह, प्रोफेसर सुमित, प्रोफेसर मीरा, प्रोफेसर दीपा व प्रोफ़ेसर गीता आदि उपस्थित रहे।