इन्द्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर विकास अत्री जी ने सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया। उन्होने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस का महत्व बताया एवम विद्यार्थियों को समझाया कि हमें अपने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए । हमें अपने मौलिक अधिकारो के प्रयोग के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी ईमानदारी से पालन करना चाहिए l इस अवसर पर डॉक्टर गुलाब सिंह ने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाकर एकजुट रहने का संदेश दिया । उन्होंने बताया कि संविधान हमारा सबसे पवित्र ग्रंथ है, जिसके सामने सभी एक समान है तथा संविधान हमारे लिए जाति ,धर्म, लिंग आदि से सर्वोपरि है l महाविद्यालय के छात्र सावन ,चिराग ,अनिकेत व यशवनी ने देशभक्ति गीतो के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ दीपा ने किया l इस अवसर पर महाविधालय के सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।