इन्द्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में ‘महिला प्रकोष्ठ’ के अंतर्गत पांच दिवसीय “टैराकोटा ज्वैलरी और लिप्पन आर्ट्स” कार्यशाला की विधिवत शुरुआत हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विकास अत्री ने अपने उद्घाटन भाषण में रोजगारपरक एवं आत्म-स्वालंबन प्रदान करने वाली इस कार्यशाला में छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षक श्रीमती अल्का जैन ने छात्राओं को बड़ी तन्मयता व बारीकी से ज्वेलरी मेकिंग तथा लिप्पन आर्ट में प्रयोग होने वाले विभिन्न सामानों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला के प्रथम दिन 52 छात्राओं ने इस कार्यशाला में बढ़ चढ़कर भाग लिया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर मीनाक्षी ने बताया कि इस कार्यशाला लगाने का उद्देश्य छात्राओं में इस कला की प्रतिभा को विकसित कर आगामी समय के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है। डॉ दीपा ने कार्यशाला में लिप्पन आर्ट और ज्वेलरी मेकिंग को पूरे मन से सीखने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। मंच संचालन डॉक्टर सविता ने किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्य प्रोफेसर ममता, प्रोफेसर वन्दना, प्रोफेसर सविता सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक साथी प्रोफेसर अनिला डॉ राजकुमार डॉ भारती डॉ अनीता श्रीमती अंजू श्रीमती मीनू श्रीमती रचना आदि उपस्थित रहे।