इन्द्री विजय कांबोज।।
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी की भ्रमण कमेटी के द्वारा 19 मार्च बुधवार को स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की 51 छात्राओं को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इस भ्रमण के दौरान छात्राओं ने वन अनुसंधान संस्थान को देखकर पर्यावरण से संबंधित अपना ज्ञानवर्धन किया और टपकेश्वर मंदिर जाकर महादेव शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्राकृतिक गुफा गुच्चूपानी को देखकर छात्राओं में आनंद और उमंग का संचार हुआ। इस भ्रमण के दौरान छात्राओं को रास्ते में यमुना नदी और शिवालिक की पहाडिय़ों के मनोरम दृश्यों को निहारने का मौका मिला। महाविद्यालय प्राचार्य विकास अत्री ने इस टूर के सफल आयोजन के लिए संयोजक डॉ. राजकुमार, श्रीमती अनीता, डॉ.बाल ऋषि , डॉ. हरीश, डॉ.मीनाक्षी ,श्रीमती डिम्पल के प्रयासों की सराहना की।