शहीद उधम सिंह महविद्यालय के छात्र हर्षित का भारतीय सेना में हुआ चयन

16

इन्द्री विजय कांबोज।।
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय ,मटक माजरी के  छात्र हर्षित, जिसने 2020-23  सत्र में शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय से स्नातक (विज्ञान संकाय) की डिग्री प्राप्त की है को भारतीय सेना में चयनित होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई। हर्षित के भारतीय सेना में चयनित होने पर शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विकास अत्री द्वारा शुभकामनाएं दी गई एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। गौरतलब है कि हर्षित पुत्र  रामनिवास ,गांव बीबीपुर ब्राह्मण का रहने वाला है। इन्होंने अपनी  दसवीं कक्षा बदरपुर गवर्नमेंट स्कूल  और 12वीं  कक्षा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़ी बीरबल से की है। यह छात्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय स्वयंसेवक भी रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी वंदना सैनी इकाई द्वितीय ने बताया कि हर्षित का समाज सेवा की तरफ रुझान रहा है जिसके चलते वह राष्ट्रीय सेवा योजना के हर कार्यक्रम चाहे वह रक्तदान हो ,पौधारोपण  और चाहे लोगों को जागरूक करने के अभियान रहे हो में हमेशा बढ़-चढक़र भाग लिया है। उसने भारतीय थल सेना में चयनित होने के लिए दिन-रात प्रयास जारी रखें और सफलता हासिल की। चयनित छात्र हर्षित ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य विकास अत्री, एनएसएस यूनिट सेकंड की प्रोग्राम ऑफिसर वंदना सैनी एवं विज्ञान संकाय के प्राध्यापको को दिया।  इस अवसर पर प्रोफेसर डिंपल,डॉ सविता रानी, प्रोफेसर पूजा रानी, डॉ अनिल ढिल्लों,  डॉ प्रदीप आदि मौजूद रहे।