शहर में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक में की चर्चा

12

पिहोवा, 08जुलाई(यज्ञदत्त शास्त्री):
शहर में कानून व्यवस्था को देखते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार की अध्यक्षा में एक बैठक का आयोजन नगरपालिका कार्यालय में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि चिरंजीव गर्ग, नगरपालिका सचिव प्रिंस मेहंदीरता पार्षद हर्ष नैन व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक के बाद चिरंजीव गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक में शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगने से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को जल्दी पकड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे होने से अपराधी को पकडने में जहां एक तरफ आसानी होती है वहीं अपराधी के खिलाफ पुख्ता सबूत भी मिल जाता है। इस मौके पर जवाहर छोड़ा, हंस राज, सुशील अग्रवाल व अन्य शहर निवासी मौजूद थे।