पिहोवा यज्ञ दत्त शास्त्री।। शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण और नालों पर अवैध कब्जों के चलते जाम और जलभराव की समस्या गहराती जा रही है। विशेषकर बरसाती मौसम के दौरान गंदगी और पानी के जमाव की स्थिति को लेकर नगरवासियों में भारी असंतोष है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया है। नगर पालिका सचिव मोहनलाल ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि नालों पर कब्जा कर लेंटर डालने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नालों की सफाई में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि अविलंब अतिक्रमण हटाकर सफाई कार्य प्रारंभ किया जाए।
सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन दुकानदारों ने नालों के ऊपर अस्थायी या स्थायी निर्माण कर रखा है, उन्हें हटाकर खाली किया जाए नहीं हटाया गया, तो पालिका स्वयं कार्रवाई करते हुए कब्जा हटाएगी और संबंधित से खर्च की वसूली भी की जाएगी।
नगरपालिका की इस सख्ती से उम्मीद की जा रही है कि बरसात में जलभराव से राहत मिलेगी और शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर होगी।