इंद्री 14 मार्च (निर्मल संधु ) इंद्री थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी नसीब सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है । उन्होंने आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के भी आदेश दिए। उन्होंने बताया कि किसी भी गांव में चोरी की घटना न घटे, इस दर्ष्टि से सभी अधिकारी समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों का रात्रि को गस्त करेंगे और इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की अहम बैठक बुलाकर गांव में ठीकरी फहरा लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित भी करेंगे। थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया की क्षेत्र में किसी भी प्रकार की नशे की तस्करी नहीं होने दी जाएगी इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि नशों की सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखें। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ऐसी असमाजिक बुराई से बचाया जा सके और जो युवा नशे में संलिप्त है,उन्हें छुटकारा मिल सके. उन्होंने कहा की शहर में हृदंगबाजी नहीं होने दी जाएगी और शरारती तत्व पर पुलिस की कड़ी नज़र रहेगी। बुलेट पटाके बजाने वालो की खैर नहीं होगी जो व्यक्ति बुलेट पटाके बजाकर निकलता है उनकी बुलेट इम्पाउंड की जाएगी। उन्होंने शहर वासियो से अपील की है कही भी आप को शरारती तत्व व् संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो तुरंत पुलिस को सुचना दे ताकि पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाई कर सके।