बराड़ा (अशोक राणा मुलाना)
विश्व मानव रूहानी केंद्र अंबाला द्वारा आज कस्बा अधोया में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 490 छात्रों को पाठ्य, जुते एवं दैनिक आवश्यक सामग्री उपहार स्वरूप भेंट कर शिक्षा के प्रसार में प्रशंसनीय योगदान दिया । पवन पराशर ने बताया कि महंगाई के इस दौर में ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को कई बार फीस,वर्दी,जूते,पुस्तकें आदि पाठ्य सामग्री की आवश्यकता के चलते कड़ा संघर्ष करना पड़ता है, तथा कई बार छात्रों की पढ़ाई में भी व्यवधान आ जाता है। ऐसे में विश्व मानव रूहानी केंद्र अंबाला के इस भगीरथ प्रयास से जहां एक और छात्रों के मनोबल व रुचि में नई ऊर्जा का संचार होगा, वही मध्यम वर्गीय परिवारों को भी आर्थिक लाभ मिलने से भारी राहत मिलेगी। बच्चे भी नए जूते व अन्य पाठक सामग्री प्रकार संतुष्टि के साथ प्रसन्नता से फूले नहीं समा रहे।
प्रधानाचार्य राजेश पराशर ने रूहानी केंद्र के पवन कुमार, मास्टर बनारसी दास, जगबीर राणा, मलकीत सिंह, रवि, जय सिंह आदि पदाधिकारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि अन्य समर्थ एवं गैर सरकारी संगठनों को शिक्षा की उच्च गुणवत्ता व निरंतर प्रचार, प्रसार के लिए सामूहिक रूप से कदम उठाने की महती आवश्यकता है। छात्रों के भविष्य व सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा एक अति आवश्यक एवं प्राथमिक आवश्यकता है।इस मौके पर वीरभान, ईशा बत्रा, पूनम रानी, कप्तान सिंह शास्त्री, महावीर, ममता रानी, संजीव कुमार इंदू बाला, अंजना गुप्ता, आदि शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ सहित भारी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।