आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 5 मोटरसाइकिल की गई बरामद
करनाल विजय कांबोज।। करनाल पुलिस के एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में और इंचार्ज एसआई रोहतास के नेतृत्व में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है। एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
जिनमें पहले मामले में टीम द्वारा एएसआई यशपाल की अध्यक्षता में विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ सोनू पुत्र सुरेंद्र सिंह वासी गली नंबर 12, करण विहार करनाल* को जाटो गेट करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरीशुदा तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच में पाया गया कि आरोपी शमशेर ने 22 दिसंबर 2023 को शिकायतकर्ता रिशिप्रकाश वासी गोगडीपुर की मोटरसाइकिल हांसी रोड करनाल से, 23 दिसंबर 2023 को शिकायतकर्ता प्रेमचंद वासी बंबरेहड़ी की मोटरसाइकिल शनि मंदिर कोहंड से और दिनाक 24 नवंबर को शिकायतकर्ता इंद्रजीत सिंह वासी तरावड़ी की मोटरसाइकिल उसके घर के बाहर से चोरी कर वारदातों को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी के तहत थाना शहर करनाल में मुकदमा नंबर 1062, थाना घरौंडा में मुकदमा नंबर 818 और थाना तरावड़ी में मुकदमा नंबर 525 दर्ज किया गया था। मामले में पूछताछ में पाया गया कि आरोपी आदतन अपराधी है जोकि नशापूर्ति और जल्दी पैसे कमाने के लिए चोरी करता है। जोकि मोटरसाइकिल चोरी के दो मुकदमों में पहले भी जेल में रह चुका है।
दूसरे मामले में मुख्य सिपाही विनोद की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर बजीदा रोड करनाल से आरोपी *नितेश उर्फ काका पुत्र सतीश वासी मुस्तफाबाद रोड नजदीक साई मंदिर वार्ड नंबर 01, लाडवा कुरुक्षेत्र* को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच में पाया गया कि आरोपी नितेश ने दिनाक 20 मार्च 2023 को शिकायतकर्ता अमित पाल वासी करनाल की मोटरसाइकिल किसान चौंक करनाल और दिनाक 22 सितंबर 2021 को शिकायतकर्ता विक्रम वासी काछवा की मोटरसाइकिल कल्पना चावला पार्किंग से चोरी कर वारदातों को अंजाम दिया था। इस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी के तहत थाना शहर करनाल में मुकदमा नंबर 217 और थाना सिविल लाइन करनाल में मुकदमा नंबर 562 दर्ज किया गया था। पूछताछ में पाया गया कि आरोपी नशापूर्ति और जल्दी अमीर बनने के लिए चोरी करता है। आरोपी पहले भी जिला कुरुक्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल में रह चुका है।
दोनों आरोपियों को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।